नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी जी द्वारा स्वच्छ नोएडा की साफ सफाई व्यव्स्था के कड़े आदेशो के बाद भी ...आइये स्वच्छ नोएडा का हाल खुद ही देख लीजिए ।ये है नोएडा का सैक्टर 67 का हाल इन वीडियो में । सूत्रो की माने तो ओर भी कई खेल किये जाते है कूडे ओर साफ सफाई को लेकर ।शायद विभागो को जानकारी ही नही ...हो सकता है ... इस मामले को लेकर नॉएडा प्राधिकरण के सम्बंधित अधिकारीयों से पुछा जाता है तो अधिकारीयों द्वारा कहा जाता है कि इस बारे मे हमे कोई जानकारी नहीं है और दुसरे विभागो का हवाला देते हुए खुद को सवालो का जवाब देने से बचा लिया जाता है । आखिरकार जवाब देही किसकी है ओर कब तक ऐसा होता रहेगा स्वछ्ता के नाम पर ।अखिर इन सवालो का जवाब कोन देगा ...क्या प्राधिकरण द्वारा यही सफाई व्यव्स्था है स्वस्छ नोएडा की ओर अगर ऐसे ही है तो कितना स्वस्थ होगा नोएडा ।
नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी जी द्वारा स्वच्छ नोएडा की साफ सफाई व्यव्स्था के कड़े आदेशो के बाद भी अधिकारी के कानों पर जु तखनहि रेग रही है