नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी जी द्वारा स्वच्छ नोएडा की साफ सफाई व्यव्स्था के कड़े आदेशो के बाद भी अधिकारी के कानों पर जु तखनहि रेग रही है


नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी जी द्वारा स्वच्छ नोएडा की साफ सफाई व्यव्स्था के कड़े आदेशो के बाद भी ...आइये  स्वच्छ नोएडा का हाल खुद ही देख लीजिए ।ये है नोएडा का सैक्टर 67 का हाल इन वीडियो में । सूत्रो की माने तो ओर भी कई खेल किये जाते है कूडे ओर साफ सफाई को लेकर ।शायद विभागो को जानकारी ही नही ...हो सकता है ... इस मामले को लेकर नॉएडा प्राधिकरण के  सम्बंधित अधिकारीयों से पुछा जाता है तो अधिकारीयों द्वारा कहा जाता है कि इस बारे मे हमे कोई जानकारी नहीं है और दुसरे विभागो का हवाला देते हुए खुद को सवालो का जवाब देने से बचा लिया जाता है । आखिरकार जवाब देही किसकी है ओर कब तक ऐसा होता रहेगा स्वछ्ता के नाम पर ।अखिर इन सवालो का जवाब कोन देगा ...क्या प्राधिकरण द्वारा यही सफाई व्यव्स्था है स्वस्छ नोएडा की ओर अगर ऐसे ही है तो कितना स्वस्थ होगा नोएडा ।



Popular posts
गोपी कश्यप जी को मिला बड़ों का आशीर्वाद
Image
समाजसेवा के क्षेत्र में उभरते हुए युवा को उत्तराखंड के भूतपूर्व मुख्यमंत्री श्री हरिश रावत जी द्वारा अंकित कुमार को सर्वश्रेष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता सम्मान से सम्मानित किया गया।
भोपाल गैस काण्ड:
Image
शासन के निर्देश पर आज जनपद के सभी सरकारी स्कूली बच्चों को वितरण किए जा रहे हैं स्वेटर। जिलाधिकारी बीएन सिंह के द्वारा सेक्टर 12 के प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय में स्वेटर वितरण कार्यक्रम का किया शुभारंभ।
आज फैज बाग मैं हिंदू यूवा वाहिनी (भारत ) का जिला फर्रूखाबाद द्वारा होली मिलन का कार्यक्रम हुआ
Image