कानपुर / वकीलों ने एसएसपी दफ्तर पर किया पथराव, ट्रैफिक सिपाही को बाइक से गिराकर पीटा

कानपुर. दो दिन पहले एक रेस्टोरेंट में हुई मारपीट व दिल्ली की घटना को लेकर सोमवार को वकीलों ने कानपुर में एसएसपी कार्यालय का घेराव किया। आरोप है कि, इस दौरान वकीलों ने कार्यालय पर पथराव किया। ट्रैफिक के एक सिपाही को बाइक से गिराकर उसकी पिटाई की। वीआईपी रोड जाम करते हुए महिला थाने के बाहर तोड़फोड़ की गई। मौके पर करीब 30 थानों की फोर्स व पीएसी तैनात की गई है। 




शनिवार रात उपजा विवाद




दरअसल, शनिवार की रात बार एसोसिएशन के अध्यक्ष श्यामजी श्रीवास्तव, महामंत्री कपिल दीप सचान समेत चार लोग नौबस्ता थाना क्षेत्र स्थिन कानपुर किचन कार्नर रेस्टोरेंट में खाना खाने के लिए गए थे। जहां अधिवक्ताओं का रेस्टोरेंट के कर्मचारियों से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। अधिवक्ता रेस्टोरेंट में हंगामा करने लगे। कर्मचारियों की सूचना पर पहुंचे दरोगा व सिपाही अधिवक्ताओं से भिड़ गए। 


इस घटना के बाद पहुंचे सैकड़ों वकीलों ने रेस्टोरेंट में जमकर तोड़फोड़ किया। जिसका सीसीटीवी सोशल मीडिया पर वायरल है। हजारों की संख्या में अधिवक्ताओं ने नौबस्ता थाने का घेराव किया था। अधिवक्ताओं की तहरीर पर पुलिस ने रेस्टोरेंट मालिक उसके बेटे, कर्मचारियों और सिपाही, दरोगा पर मुकदमा दर्ज किया था। वहीं, रेस्टोरेंट के मैनेजर जितेद्र सचान की तहरीर पर 150 अज्ञात वकीलों पर गंभीर धराओं पर मुकदमा दर्ज किया गया है। 


पुलिस द्धारा वकीलों पर मुकदमा दर्ज करने के बाद विवाद गहरा गया। सोमवार को बार एसोसिएशन और लार्यस एसोसिएशन ने संयुक्त रूप से अनिश्चितकालीन हड़ताल की घोषणा करते हुए एसएसपी कार्यालय का घेराव कर बवाल मचाया है।
 


एसपी बोले- पुलिस बैकफुट पर नहीं
एसपी ग्रामीण प्रद्युम्न सिंह ने बताया कि, अधिवक्ताओं को समझाने का प्रयास किया जा रहा है। इसमें कुछ लोग चाहते थे कि विवाद हो, गेट पर कुछ पत्थरबाजी हुई है। लेकिन इसके किसी को चोट नहीं आई है। उन्होंने कहा कि पुलिस कहीं से बैकफुट पर नहीं है। अधिवक्ताओं पर पूरी नजर रखी जा रही है।