अपकमिंग / 20 नवंबर को भारत में लॉन्च होगा रियलमी X2 प्रो स्मार्टफोन, 26 हजार रु. हो सकती है शुरुआती कीमत

गैजेट डेस्क. चीनी कंपनी रियलमी 20 नवंबर को भारतीय बाजार में अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन रियलमी X2 प्रो को लॉन्च करेगी। रियलमी इंडिया के सीईओ माधव सेठ ने ट्विट के जरिए अपने फैंस को लॉन्चिंग डेट के बारे में जानकारी दी। ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट ने भी अपकमिंग स्मार्टफोन को लेकर टीजर जारी किया। इसे देखते हुए कहा जा सकता है कि कंपनी की ऑफिशियल साइट के अलावा फोन की बिक्री खासतौर से फ्लिपकार्ट के जरिए की जाएगी। हालांकि फ्लिपकार्ट की माइक्रो साइट ने लॉन्चिंग डेट के अलावा कंपनी ने फोन की अन्य कोई जानकारी शेयर नहीं की है।


भारत से पहले इसे चीन में लॉन्च किया जा चुका है। चीन में बेस वैरिएंट की कीमत 25990 रुपए है। उम्मीद की जा रही कि भारत में इसकी कीमत इतनी ही होगी। फोन में खसियत है इसमें मिलने वाला 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 4000 एमएएच बैटरी और 50 वॉट सुपर VOOC फ्लैश चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। इस चार्जर की मदद से फोन सिर्फ 35 मिनट में फुल चार्ज हो जाएगा।


चीन में फोन का मास्टर एडिशन भी लॉन्च किया गया




  1. रियलमी X2 प्रो: बेसिक स्पेसिफिकेशन


     



    • रिपोर्ट के मुताबिक फोन में 6.5 इंच की फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले मिलेगी। जिसमें 2400x1080 पिक्सल रेजोल्यूशन मिलेगा। डिस्प्ले में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन मिलेगा।

    • फोन में 90 हार्ट्ज रिफ्रेश्ड रेट वाला वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले मिलेगा, इसी तरह का डिस्प्ले वनप्लस 7टी प्रो में दिया गया है।

    • फोन में स्नैपड्रैगन 855+ प्रोसेसर समेत एड्रिनो 640 जीपीयू मिलेगा। फोन में एंड्रॉयड 9 ओएस मिल सकता है।

    • फोन में 50 वॉट सुपरवॉक फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 4000 एमएएच बैटरी मिलेगी।

    • फोटोग्राफी के लिए फोन में क्वॉड रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। इसमें 64 मेगापिक्सल के सैमसंग GW1 प्राइमरी सेंसर, 13 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस, 8 मेगापिक्सल का सुपर वाइड-एंगल लेंस और मैक्रो लेंस मिलेगा। सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा।

























































    डिस्प्ले साइज6.5 इंच
    डिस्प्ले टाइपफुल एचडी प्लस, 1080x2400 पिक्सल, सुपर AMOLED, फ्लूइड डिस्प्ले, 90Hz रिफ्रेश्ड रेट, 135Hz टच सैम्पलिंग रेट, कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन
    ओएसकलर ओएस 6.1 बेस्ड एंड्रॉयड 9 पाई
    प्रोसेसरऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855+ प्रोसेसर
    रैम6GB/8GB/12GB
    स्टोरेज64GB(डुअल चैनल यूएफएस 2.1)/128GB(यूएफएस 3.0)/256GB(यूएफएस 3.0)
    रियर कैमरा64MP(सैमसंग GW1 प्राइमरी सेंसर)+13MP(टेलीफोटो लेंस)+8MP(115 डिग्री वाइड-एंगल-लेंस)+2MP(डेप्थ सेंसर)
    फ्रंट कैमरा16MP(सोनी IMX471 सेंसर) विद पोर्ट्रेट शॉट सपोर्ट
    कनेक्टिविटी4जी, वाई-फाई 802.11, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, एनएफसी, यूएसबी टाइप-सी, 3.5 एमएम हेडफोन जैक
    सेंसरएक्सीलेरोमीटर, एंबिएंट लाइट, जायरोस्कोप, मैग्नेटोमीटर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर
    बैटरी4000mAh विद 50W सुपर VOOC फ्लैश चार्ज सपोर्ट
    डायमेंशन161x75.7x8.7 एमएम
    वजन199 ग्राम

     




  2. चीन में वैरिएंट वाइस कीमत


     



    • कंपनी ने फोन को तीन स्टोरेज वैरिएंट में लॉन्च किया है। तीनों वैरिएंट व्हाइट और ब्लू कलर और ग्रेडिएंट फिनिश में उपलब्ध है।

    • इसके साथ ही कंपनी ने इसका मास्टर एडिशन भी लॉन्च किया है। इसे जापानीज डिजाइनर नाओटो फुकासावा ने डिजाइन किया है। इसमें 12 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज मिलेगा। इसकी कीमत 32990 रुपए है।





















    6 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज25990 रुपए
    8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज27990 रुपए
    12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज31990 रुपए
    12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज (स्पेशल एडिशन)32990 रुपए



Popular posts
शासन के निर्देश पर आज जनपद के सभी सरकारी स्कूली बच्चों को वितरण किए जा रहे हैं स्वेटर। जिलाधिकारी बीएन सिंह के द्वारा सेक्टर 12 के प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय में स्वेटर वितरण कार्यक्रम का किया शुभारंभ।
गोपी कश्यप जी को मिला बड़ों का आशीर्वाद
Image
समाजसेवा के क्षेत्र में उभरते हुए युवा को उत्तराखंड के भूतपूर्व मुख्यमंत्री श्री हरिश रावत जी द्वारा अंकित कुमार को सर्वश्रेष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता सम्मान से सम्मानित किया गया।
भोपाल गैस काण्ड:
Image